Breaking News

राजस्थान की राजनीति में मची हलचल, अशोक गहलोत ने उठाया ये बड़ा कदम

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन साल पुराना मामला उठाकर एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। गहलोत ने जहां एक तरफ वर्ष 2020 में बगावत करने वाले विधायकों को भाजपा से लिया पैसा लौटाने का सलाह देकर उन्हें कठघरे में खड़ा कर दिया, वहीं इस विवाद में भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे को भी घसीट लिया।

उन्होंने बगावत करने वाले विधायकों से पैसा लौटाने की अपील कर पायलट को कठघरे में खड़ा कर दिया है। जिस वसुंधरा के खिलाफ पायलट जांच की मांग कर रहे थे, उन्हें गहलोत ने अपनी सरकार का संकटमोचक बताकर अपनी रणनीति भी साफ कर दी है।

वसुंधरा राजे भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने की कवायद में जुटी हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई मौकों पर खुद को राजनीति का जादूगर कह चुके हैं। ऐसे में गहलोत ने तीन साल पुराने इस विवाद का जिक्र कर एक साथ कई लोगों पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने यह आरोप लगाकर सचिन पायलट के हमलों की धार कमजोर हो सकती है।

 

About News Room lko

Check Also

सीएमएस के सर्वाधिक 169 छात्र जेईई मेन्स परीक्षा में सफल, JEE एडवान्स में होंगे शामिल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से ‘जेईई मेन्स’ परीक्षा ...