Breaking News

फतेहगढ़ में होने वाली ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कल रवाना होगा एनसीसी कैडेटों का दल 

लखनऊ। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के तत्वाधान में 64 यूपी वाहिनी एनसीसी, लखनऊ द्वारा इंटर ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिता टीम के चयन हेतु अर्जुनगंज फायरिंग रेंज पर विगत लगभग 45 दिनों से प्रैक्टिस करायी जा रही थी। इस प्रैक्टिस के उपरांत 20 एनसीसी कैडेटों NCC Cadets (10 लड़के एवं 10 लड़किया) का चयन दिनांक 17 मई 2023 से फतेहगढ़ में होने वाले इंटर ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिता टीम में हुआ है। यह एनसीसी कैडेट्स 17 मई 2023 को फतेहगढ़ के लिय रवाना होंगें।

एनसीसी कैडेटों NCC Cadets

16 मई 2023 को ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ इन कैडेटों से एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, लखनऊ में मिले और इन कैडेटों को प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रोत्साहित किया एवं मार्गदर्शन दिया।

👉बागेश्वर बाबा पर लालू यादव का आया रिएक्शन, कहा मैं किसी आबा-बाबा-टाबा को नहीं जानता

इंटर ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कैडेटों का चयन एनसीसी महानिदेशालय द्वारा आयोजित होने वाली अंतर एनसीसी शूटिंग प्रतियोगिता में तथा उसके उपरांत अखिल भारतीय जीवी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता में होगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...