Breaking News

71 हजार नए कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटने जा रहे पीएम मोदी, फटाफट पढ़े पूरी खबर

5वें रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 71 हजार नए कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी थी।

कर्नाटक में हार के बाद बीजेपी के इस नेता ने मुस्लिम समुदाय को दी खुली धमकी, कहा आने वाले दिनों में दिखाएंगे…

इस दौरान वह नियुक्ति हासिल करने वालों को संबोधित भी करेंगे। खास बात है कि साल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी सरकार भर्ती प्रक्रिया की रफ्तार बढ़ा रही है।

71 हजार नए कर्मियों को नियुक्ति

पीएमओ के अनुसार, ‘पीएम मोदी 16 मई को साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नव-नियुक्तों को 71 हजार नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे।’ सरकार ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन देशभर में 45 स्थानों पर किया जाएगा। भर्तियां इस पहल को समर्थन देने वाले केंद्रीय सरकारी विभागों और राज्य सरकारों/केंद्र शासित क्षेत्रों में की जा रही हैं।

मंगलवार को रोजगार मेले का 5वां चरण आयोजित होगा। इसकी शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को को हुई थी। उस दौरान 75 हजार से ज्यादा नए कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे। दूसरा चरण 22 नवंबर 2022 (71 हजार), तीसरा चरण 20 जनवरी 2023 (71 हजार) और चौथा चरण 13 अप्रैल 2013 को आयोजित किया गया था। सरकार ने सभी वरिष्ठ मंत्रियों को वितरण के दौरान उपस्थित रहने के लिए कहा है।

पीएमओ ने जानकारी दी है कि ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक व टिकट लिपिक, कनिष्ठ लिपिक व टंकक, कनिष्ठ खाता लिपिक, ट्रैक मेनटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उपमंडलाधिकारी, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, इंसपेक्टर, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी, सहायक खाता अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षण अधिकारी, मंडलीय खाता निरीक्षक, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमानडेंट, प्रधानाध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक, सहायक पंजीयक, सहायक प्रोफेसर जैसे अलग-अलग पदों पर काम सौंपा जाएगा।

About News Room lko

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...