Breaking News

पूर्व मंत्री हर‍िशंकर त‍िवारी का न‍िधन

गोरखपुर। अख‍िल भारतीय लोकतान्त्रिक कांग्रेस के संस्‍थापक व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे बाहुबली नेता हर‍िशंकर तिवारी (Harishankar Tiwari) का मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब न‍िधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे और लंबे समय से अस्‍वस्‍थ्‍य चल रहे थे।

👉बागेश्वर बाबा पर बोले नीतीश कुमार, कहा संविधान में बदलाव नहीं कर सकते…

हर‍िशंकर तिवारी (Harishankar Tiwari)

धर्मशाला बाजार स्‍थ‍ित अपने त‍िवारी हाता में उन्‍होंने अंत‍िम सांस ली। बड़हलगंज के टांड़ा गांव में जन्‍मे हर‍िशंकर त‍िवारी च‍िल्‍लूपार से छह बार व‍िधायक रहने के दौरान कल्‍याण स‍िंह से लेकर मुलायम स‍िंंह यादव की सरकार में अलग अलग व‍िभागों में कैबिनेट मंत्री रहे। उनके न‍िधन के समय उनके बड़े बेटे पूर्व सांसद भीष्‍म शंकर उर्फ कुशल त‍िवारी और पूर्व व‍िधायक व‍िनय शंकर तिवारी घर पर ही मौजूद थे। घर पर बड़ी तादाद में समर्थक पहुंच चुके हैं।

पूर्वांचल के शेर और जनता के प्रति खासा मोह रखने वाले जनप्रिय नेता हरिशंकर तिवारी जी का निधन उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ी क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक संपत परिवारजनों व समर्थकों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं।-रोहित अग्रवाल (प्रदेश अध्यक्ष व्यापार, राष्ट्रीय लोक दल)

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए ट्विट किया, “ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।…भावभीनी श्रद्धांजलि!

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जनता के बीच किया काम, छह महीने में भाजपा ने जीत लिया दिल

अलीगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 पर नजर डालें तो अलीगढ़ संसदीय सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान ...