Breaking News

यात्रियों के लिए खुशखबरी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होने जा रहा ऐसा…

रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। ट्रेन की देरी के चलते स्टेशन पर इंतजार का समय अब भारी नहीं पड़ेगा। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाद अब जल्द ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी गेमिंग जोन खुलने जा रहा है। गेमिंग जोन बनकर तैयार हो चुका है। अगले सप्ताह तक इसे खोले जाने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के तीन रेलवे स्टेशनों पर गेमिंग जोन खोलने के लिए उत्तर रेलवे द्वारा कारोबारी को किराये पर जगह दी गई थी। आनंद विहार, नई दिल्ली और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 3 हजार स्कवॉयर फीट जगह में यह गेमिंग जोन बनाए जा रहे हैं। इनमें से आनंद विहार स्थित गेमिंग जोन को अप्रैल में तैयार कर लोगों के लिए खोल दिया गया। वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अगले सप्ताह से शुरू करने की संभावना है।

अजमेरी गेट की तरफ स्टेशन की पहली मंजिल पर यह गेमिंग जोन तैयार किया गया है। यहां पर न केवल रेल यात्री बल्कि कोई भी शख्स बिना प्लैटफॉर्म टिकट लिए गेमिंग जोन में गेम का आनंद उठा सकता है।

 

About News Room lko

Check Also

‘पुलिस ने प्रसारित किए प्रज्ज्वल के अश्लील वीडियो’, कुमारस्वामी ने डीके शिवकुमार पर लगाए गंभीर आरोप

बंगलूरू। जेडीएस नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले में कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी ...