Breaking News

एक्ट्रेस सौम्या टंडन कश्मीर में कर रही ये काम , तस्वीर देख उड़े फैस के होश

टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में लंबे वक्त तक अनीता भाभी का रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन अभी कश्मीर में शूटिंग कर रही हैं। सौम्या टंडन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके फैंस को इस बारे में बताया है।

वीडियो में सौम्या टंडन ने बताया, “यह दूसरी बार है जब मैं कश्मीर में हूं और मुझे फिर एक बार इससे प्यार हो गया है। मैंने तय किया है कि मैं अब हर सीजन में यहां आया करूंगी क्योंकि कश्मीर लगभग हर मौसम में ही जादू बिखेरता है। मुझे याद है कि कश्मीर आना किसी ख्वाब की तरह हुआ करता था कि आप यहां आकर शूटिंग करें। लेकिन अब यह एक हकीकत बन गया है।”

हालांकि यह साफ नहीं है कि सौम्या किसी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही हैं या फिर कोई शो शूट करने यहां पहुंची हैं। वीडियो में सौम्या को शिकारे में बैठकर कश्मीर ट्रिप का अपना अनुभव शेयर करते देखा जा सकता है।

About News Room lko

Check Also

याद रखना दोस्तों…: विवाद के बीच समय रैना ने रणवीर इलाहाबादिया पर की बयानबाजी

रणवीर अल्लाहबादिया विवादित टिप्पणी वाला मामला अभी सुर्खियों में है। ऐसे में कॉमेडियन समय रैना ...