Breaking News

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर छिड़ा घमासान नही हुआ शांत, डीके शिवकुमार ने दिया ये संकेत

र्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर छिड़ा घमासान अभी पूरी तरह शांत नहीं हुआ है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) के हालिया बयान से इस बात के संकेत मिले हैं। उन्होंने वरिष्ठ नेता एमबी पाटिल (MB Patil) के उस बयान को नकार दिया है, जहां दावा किया गया था कि सिद्धारमैया पूरे 5 साल मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे।

👉किसानों के परिश्रम से यूपी देश में आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित हो रहा : Yogi Adityanath 

डीके शिवकुमार DK Shivkumar

पाटिल ने कहा था, ‘अगर उनके बीच पॉवर शेयरिंग फॉर्मूला है, तो हाईकमान ने इसकी घोषणा कर दी होती। सिद्धारमैया (Siddaramaiah) पांच सालों के लिए मुख्यमंत्री बने रहेंगे।’ कर्नाटक की राजनीति के दिग्गज पाटिल ने भी शनिवार को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है। खास बात है कि विधानसभा चुनाव के बाद सीएम के नाम पर मंथन के दौरान पाटिल भी रेस में शामिल माने जा रहे थे।

13 मई को जारी हुए नतीजों में कांग्रेस (Congress) ने 135 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद ही सीएम पद को लेकर रस्साकशी तेज हो गई थी। कहा जा रहा था कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी यानी KPCC अध्यक्ष शिवकुमार सीएम के अलावा किसी पद के लिए तैयार नहीं हैं। राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अवास पर करीब 4 दिनों तक चले मंथन के बाद सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगाई गई थी।

👉भारत-बांग्लादेश की मित्रता: भारत ने सौंपे 20 ब्रॉड गेज इंजन

कहा जा रहा था कि कांग्रेस आलाकमान ने दोनों नेताओं के बीच पॉवर शेयरिंग का फॉर्मूला खोजा है। पाटिल के बयान को लेकर शिवकुमार ने कहा, ‘वे जो कहना चाहते हैं, उन्हें कहने दीजिए। फैसला लेने के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) अध्यक्ष हैं, मुख्यमंत्री हैं और AICC महासचिव हैं।’ खबरें थी कि फॉर्मूले के तहत सिद्धारमैया के ढाई साल के कार्यकाल के बाद शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। हालांकि, पार्टी ने सार्वजनिक रूप से यह बात नहीं कही थी।

About News Room lko

Check Also

22 सालों तक प्रतिबंधित रही, अनुराग कश्यप की सबसे विवादित फिल्म अब होगी रिलीज

अनुराग कश्यप को उनकी फिल्मों के विषय और अपने बेबाक स्वभाव के कारण बॉलीवुड के ...