• पांचवी बार अध्यक्ष पद की शपथ लेगा मिश्र परिवार का सदस्य
• नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा पद और गोपनीयता की दूसरी बार लेंगे शपथ
औरैया/बिधूना। निकाय चुनाव 2023 में जीत हासिल करने वाले अध्यक्ष ने अपने शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष इसे यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस बीच शपथ ग्रहण को लेकर संबंधित अध्यक्ष के समर्थकों में भी उत्साह का माहौल हैै। एक तरफ अभी जीत का जश्न और अपने विजयी अध्यक्ष का स्वागत सम्मान का सिलसिला खत्म नही हो पाया था तब तक शासन ने शपथ ग्रहण की तारीख की घोषणा कर उनकी खुशी दोगुना कर दी।
👉पुलिस का कारनामा : बुजुर्ग महिला पर दर्ज हुई रिपोर्ट, 10 लाख रंगदारी मांगने का आरोप
नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। समर्थक व अन्य संबंधित आवास पर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं। इस बीच जीत हासिल करने के बाद अब अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। समारोह को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति तैयार की जाने लगी है। इसे लेकर समर्थकों में भी उत्साह का माहौल है। वे उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब उनका मनपसंद अध्यक्ष शपथ ग्रहण करे।
👉UP की 50 हजार ग्राम पंचायतों में डिजिटल ट्रांजेक्शन को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हुआ समर्थ अभियान
नगर पंचायत बिधूना से जीत हासिल करनेे वाले वाले अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा ने कहा कि उनके समर्थक चाहते हैं कि भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हो। ऐसे में इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं। शपथ ग्रहण को भव्य रूप देने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। अध्यक्ष ने कहा कि वे नगर पंचायत कार्यालय में शपथ ग्रहण करेंगे, इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों का 26 मई 2023 को शपथ ग्रहण होना निश्चित हुआ है।
👉नहीं बढ़ेंगी बिजली दरें, नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों के प्रस्ताव को किया खारिज
शपथ ग्रहण समारोह प्रातः 10 बजे नगर पंचायत कार्यालय परिसर में किया जाएगा। उन्होंने बताया शासन द्वारा अध्यक्ष और 15 सभासद पदों के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख निर्धारित होते ही व्यवस्थाएं शुरू हो गई हैं। प्रशासन की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर को सौंपी गई है। उन्हीं के निर्देशानुसार शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया जाएगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों, समर्थकों एवं पत्रकारों को आमंत्रित किया जाएगा।
रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन