Breaking News

नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन, जानिए कितना सस्ता हुआ सोना

लग्न के सीजन में अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी और अच्छी खबर है। फिलहाल सोना ऑलटाइम हाई से करीब 1500  रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी करीब 9400 रुपये प्रति किलो सस्ता खरीद सकते हैं। दरअसल सोना सस्ता होकर 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब तो चांदी 70500 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब बिक रही है।

दरअसल आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज गई थी।  ऐसे में आज सबकी नजर इस बात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है।

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी दो दिनों की छुट्टी के बाद अब आज सोने और चांदी का नया रेट जारी होगा।

पिछले कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) सोना 219 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60142 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 319 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता 60361 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं शुक्रवार को सोने से उलट चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 215 रुपये की तेजी के साथ 70500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी 944 रुपये सस्ता होकर 70285 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
इसके बाद शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 60142 रुपये, 23 कैरेट 59901 रुपये, 22 कैरेट वाला 55090 रुपये, 18 कैरेट वाला 45107 रुपये और 14 कैरेट वाला 35183  रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।
इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 1504 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 13 अप्रैल 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 61646 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 9480 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

About News Room lko

Check Also

लंदन की टिफिन सर्विस में दिखी मुंबई के डब्बेवालों जैसी व्यवस्था, आनंद महिंद्रा ने साझा किया वीडियो

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में डब्बावाला काफी मशहूर है। लंबे समय से मुंबई के विभिन्न ...