Breaking News

कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, बिना देरी के करे आवेदन

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और इसके लिए तैयारी में लगे हैं तो आपके पास बहुत ही अच्छा मौका है. आपको बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने बंपर भर्तियां निकाली है, जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है.

सपा के इस नेता को हुई 15 दिन की सजा, जनाने के लिए पढ़े पूरी खबर

कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती

आयोग ने एक्साइज कॉन्स्टेबल (Excise Constable) के 583 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन करने की पात्रता रखते हैं. आवेद प्रक्रिया जारी है और कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल- नोटिफिकेशन के मुताबिक एक्साइज कॉन्स्टेबल के कुल 583 पदों भरे जाएंगे, जिसमें 237 अनारक्षित पद हैं. ओबीसी कैटेगरी के लिए 59 पद, एससी के लिए 57, एसटी के लिए 148, बीसी 1 के लिए 50 और बीसी 2 के लिए कुल 32 पद हैं.

आवेदन करने की आखिरी तारीख- एक्साइज कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून निर्धारित की गई है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे तय तारीख तक या उससे पहले ही फॉर्म भर दें, क्योंकि इसके बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी.

About News Room lko

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...