Breaking News

जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष को दिलायी गयी शपथ

फिरोजाबाद। जिला मुख्यालय सिविल लाइन में जिला पंचायत कार्यालय के बाहर विशाल पांडाल में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ। इस दौरान नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गइर्, इसके उपरांत जिला पंचायत सदस्य को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

आज आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह “मोती सिंह” राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह सहित विधायक सदर मनीष असीजा, विधायक शिकोहाबाद डॉ. मुकेश वर्मा, विधायक टूंडला प्रेमपाल धनगर, विधायक जसराना रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी, विधायक सिरसागंज हरिओम यादव, महापौर नूतन राठौर, जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, नगर पालिका सिरसागंज अध्यक्ष सोनी शिवहरे आदि वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।

पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ठा. जयवीर सिंह एवं इंजी. सुमित प्रताप सिंह ने सभी आगंतुकों का पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों को आम जनता ने मुहर लगाई है, शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन व नीतियों के कारण हम आज पंचायत चुनावों में सबसे विशाल दल के रूप में उभरे हैं। विकास की धारा को अनवरत चलाया जाएगा। सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं जनता के विश्वास का नतीजा आज आपके सामने है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यगण विकास की धारा को जन-जन तका पहुचाने का कार्य करेंगे।

कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह पूर्व मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने निष्पक्ष सुरक्षित एवं पारदर्शी निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) चंद्रविजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल एवं निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, नगर आयुक्त विजय कुमार, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार कुरील, सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...