Breaking News

सद्भाव संगम सेवा समिति ने कराया 250 रोगियों का निःशुल्क उपचार

रायबरेली। सद्भाव संगम सेवा समिति के तत्वाधान में चलाये जा रहे एक कदम समाज सेवा की ओर’ मिशन की कड़ी में डिग्री कालेज चैराहे के पास स्थित एक नर्सिंग होम में न्यूरो फिजीशियन डा0 अनुपम जायसवाल द्वारा न्यूरो सम्बन्धी लगभग 250 रोगियों का निःशुल्क परीक्षण किया गया। साथ ही उन्हें निःशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में आये रोगियों ने अवसर का लाभ उठाया। डा0 जायसवाल द्वारा न्यूरो की बीमारी से बचने के उपाय भी सुझाये गए।

सद्भाव संगम सेवा समिति के तत्वाधान में

चिकित्सा शिविर का उद्घाटन डा0 मनीष सिंह चैहान ने किया। चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में सिमहैंस अस्पताल के पैरामेडीकल स्टाफ ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। संस्था की ओर से न्यूरो फिजिशयन डा0 अनुपम जायसवाल को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि सद्भाव संगम सेवा समिति के तत्वाधान में ‘एक कदम समाज सेवा की ओर’ के अन्तर्गत अनुकरणीय कार्यक्रम समय पर आयोजित किये जाते रहते है।

संस्था प्रबन्धक समेत ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर संस्था के प्रबन्धक धीरज श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मोहित मिश्रा, राजन रस्तोगी, ओ0पी0 यादव, इरफान, सुधीर मिश्रा, संजय अग्रवाल, डा0 आदिल, सुशील मौर्या, धर्मेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

हिमाचल में इस दिन फिर बारिश-बर्फबारी के आसार, चार स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम फिर ...