लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल RLD द्वारा लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर आज प्रदेश कार्यालय पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसमें पूर्वी जोन के जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, जोन पदधिकारी तथा जिला प्रभारियों ने भाग लिया। जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों की दृष्टि से संगठन को धारदार बनाने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाने व एक माह के अन्दर बूथ लेबिल कमेंटियों की सूची प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। ज्ञातव्य है कि रालोद द्वारा संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने के लिए जोनवार बैठके आयोजित हो रही है। कल मध्य और बुन्देलखण्ड जोन के बाद आज पूर्वी जोन की बैठक सम्पन्न हुयी।
RLD : गरीब तथा किसानों के मुददे पर होगा चुनाव
बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव सामाजिक समरसता, लोकतांत्रिक व्यवस्था, गांव, गरीब तथा किसानों के मुददे पर लड़ा जायेगा। वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकारे सामाजिक ताना बाना बिगाड़ने पर उतारू हैं। समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं की जिम्मेंदारी है और सामाजिक एकता को बनाये रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेंदारी है इसके लिए रालोद कार्यकर्ताओं को कमर कसकर धरातल पर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल नेतृत्व चौ0 अजित सिंह तथा जयंत चौधरी के नेतृत्व में किसानों के साथ गरीबों, पिछड़ों, मजदूरों, दलितोें, अल्पसंख्यकों तथा महिलाओं के हक के लिए संघर्ष करना होगा।
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव वंशनारायन सिंह पटेल एवं शिवकरन सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे के साथ साथ पूर्वी जोन के अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार, प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, प्रदेश मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा, डाॅ0 कृष्णा जयसवाल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, जवाहर यादव, चन्द्रमणि पाण्डेय, रमेश सिंह सैंथवार, नरेन्द्र श्रीवास्तव, रामबोध यादव, रामानंद गौढ, रामबोध यादव, डाॅ0 सत्येन्द्र सिंह, जगदीश सिंह सैंथवार, बी0एल0 प्रेमी, अजय सिंह सैंथवार, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, चन्द्रकांत अवस्थी, रामदीन भारती, सुभाष राजभर, रामकमल राय, वीरेन्द्र चौहान आदि लोग उपस्थित थे।