Breaking News

सीएमएस के सर्वाधिक 60 छात्रों का जेईई एडवान्स में चयन, जसकरन सिंह ‘सिटी टॉपर’

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सर्वाधिक 60 मेधावी छात्रों का इस वर्ष प्रतिष्ठित जेईई एडवान्स परीक्षा में चयन हुआ है जबकि सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के छात्र जसकरन सिंह ने ऑल इण्डिया 539वीं रैंक अर्जित कर ‘सिटी टॉपर’ का खिताब अपने नाम किया है।

👉दिल्ली-NCR, UP के कांवड़ियों के लिए नए नियम, जान ले वरना उत्तराखंड की सीमा में नहीं मिलेगा प्रवेश

ये मेधावी छात्र अब आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मुंबई, आईआईटी रूड़की, आईआईटी खड्गपुर जैसे देश के अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कालेजों में पढ़ाई करके सुनहरे भविष्य के सपने को साकार करेंगे। सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने सीएमएस के इन होनहार छात्रों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सीएमएस के सर्वाधिक 60 छात्रों का जेईई एडवान्स में चयन

जेईई एडवान्स परीक्षा में चयनित सीएमएस के 60 छात्रों में जसकरन सिंह, क्षितिज शुक्ला, आयुष राघवेन्द्रम, रोनित गुप्ता, विनायक त्रिपाठी, ईशान कुमार, प्रियंका अरोड़ा, रिशिक यादव, हर्षित चन्द्रा, आदित्य विष्णु झिवानिया, विदेह झा, प्रत्युष मिश्रा, अभिनन्दन चन्द्रा, अभिदीप शिखर, अभय कुमार श्रीवास्तव, आदित्य जायसवाल, अक्षत स्वरूप, यज्ञांस गुप्ता, अखिल श्रीवास्तव, अभिजीत साहू, अर्णव कुमार, अक्षत श्रीवास्तव, रेवन चन्ना, अमन त्रिपाठी, रिशभ सक्सेना, जितेश कुमार गुप्ता, जूही सक्सेना, अभिज्ञान गोपाल भरतारिया, अश्विना यादव, जय अरोड़ा, सुजल बिष्ट, कृष शुक्ला, आर्यशी त्रिपाठी, अनुमय राय, अथर्व अग्रवाल, सिद्धार्थ सिंह, आयुष गुप्ता, प्रसून द्विवेदी, आदर्श वर्धन, स्वाति दीक्षित, प्रबल देव सिंह, तरूष्णा सिंह चौहान, अर्पित सिंह भाटिया, अंतस कुमार, आदित्य पाण्डेय, तनिष्क अग्रवाल, आर्यन सिंह, आदित्य अग्रवाल, उत्कर्ष सुन्दरियाल, शौर्य वर्धन यादव, नीलांश सिंह, मो जाकिर नसीम, अना परवीन, अनुराग यादव, सौम्या मौर्या, वेदांश शुक्ला, प्रियांशी कुमार, अभिषेक रंजन, अविष्का चौधरी एवं दिव्यांश कनौजिया शामिल हैं।

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर:  उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...