Breaking News

Passenger train के इंजन में लगी आग, सभी सुरक्षित

देवरिया। यूपी के देवरिया में आज भटनी से वाराणसी जा रही एक Passenger train के इंजन में अचानक आग लगने से चारो तरफ हड़कंप मच गया, आनन फानन में ट्रेन ड्राइवर ने ट्रेन रोकी और यात्रियों के सहयोग से बोगी को इंजन अलग किया गया। सूचना पर दमकल और पुलिस बल की गाड़िया मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। हालाँकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।

दूसरे इंजन से Passenger train को लाया गया वापस

सूत्रों के मुताबिक दो बजकर पांच मिनट पर भटनी से वाराणसी के लिए यह पैसेंजर ट्रेन निकली थी तथा पिवकोल व सलेमपुर रेलवे स्टेशन के बीच में भीमपुर गांव के समीप पहुंची थी कि अचानक इंजन में आग लग गई। ड्राइवर ने तत्काल ट्रेन को रोक लिया और बोगी को खाली कराने के साथ ही लोगों के सहयोग से बोगी से इंजन को काट कर इंजन को धक्का दिला कर आगे करा दिया।

इसके बाद ट्रेन में मौजूद अग्निशमन यंत्र से आग को काबू करने की कोशिश की गई। सूचना पर दमकल की गाड़िया भी पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। भटनी स्टेशन अधीक्षक ने एक इंजन ले जाकर ट्रेन को वापस भटनी लाए और ट्रेन कुछ घंटे बाद वाराणसी के लिए रवाना की गई।

About Samar Saleel

Check Also

ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुसी बोलेरो, जीजा-साले सहित तीन की मौत; शादी में शामिल होने जा रहे थे

रायबरेली:  यूपी के रायबरेली में शनिवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो, ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से ...