Breaking News

युवा संगठन की ओर से जागरण का आयोजन

फरीदाबाद। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीसरा माता के जागरण का भव्य आयोजन टीटू कालोनी , तिलपत मे हीरा हंगामा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा माता का गुणगान गायक हीरा पाठक, अनिता ठाकुर ने अपने सहयोगियों के साथ किया। इस अवसर पर अनेक झांकियां निकाली गयी।

ये भी पढ़ें – योगी ने किया प्रयागराज और, भाजपा की लिस्ट में अब भी Allahabad

जागरण में हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी

इस अवसर पर स्थानीय विधायक ललित नागर, समाजसेवी लाल बिहारी लाल, गायक अमित वर्मा , प्रज्ञा म्यूजिक कंपनी के कुमार पंकज सहित कई गन्यमान्य उपस्थित रहे। संस्था युवा संगठन की ओर से नागेन्द्र प्रसाद, पुनित प़डित, नील महाराज, आर पी सिसोदिया, आकाश ठाकुर, मनोज सिंह आदि ने अपने अथक प्रयास से इसे सफल बनाया। इस जागरण पर हजारों भक्तों ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई ।

-लाल बिहारी लाल

About Samar Saleel

Check Also

जानकीपुरम में 28 अप्रैल से श्री रामकथा अमृत महोत्सव

लखनऊ। श्री राम कथा आयोजन समिति (Shri Ram Katha Organizing Committee) के तत्वाधान में आगामी ...