रायबरेली। प्रदेश के स्टाम्प न्यायालय शुल्क पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री Minister व जिले के प्रभारीमंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अहमदपुर नजूल गोराबाजार के पास अमृत कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत सीवरेज योजना फेज-1 के पार्ट 1 एवं पार्ट 2 में 111.89 करोड़ की अटल नवीनीकरण एवं शहरी रूपान्तरण मिशन अमृत वन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वीकृत योजना का शुभारम्भ किया। इस योजना में 38 कि0मी0 के लिए सीवर लाइन प्रथम व द्वितीय फेज में 7399 नग में किया जायेगा। कार्यदायी संस्था निर्माण एण्ड प्रथम जल निगम द्वारा कराया जायेगा। जिले में सरकारी योजनाओं से 7 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके है। 18 एमएलडी सीवरेज पार्ट 1 नग, एमपीएस 1 नग, पीएस 1नग, सीवरलाईन 38 आदि शामिल है।
Minister नंद गोपाल नंदी ने
प्रभारी Minister मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि इस सीवरेज प्लांट से पर्यावरण प्रदूषण से जहां मुक्ति मिलेगी वही पानी का शुद्धीकरण भी होगा। सरकार ने जिले को हमेशा नई-नई योजनाओं का लाभ दिया है। जिसका जनपद का संर्वागीण विकास होगा जिसके लिए सरकार पूरी तरह से दृढ़संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस योजना को समय से पूरा करने के लिए अधिकारियो को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण की वजह से तरह-तरह की बीमारिया उत्पन्न होती रहती है। आज हम उपभोक्तावादी की तरफ बढ रहें हैं। हमे पर्यावरण संरक्षण संतुलन की दिशा में भी सोचना है। इस परियोजना को गुणवत्तापूर्वक बनाया जाय और समय से इसका निर्माण किया जाय इस योजना के पूर्ण हो जाने पर कई वार्डो से प्रदूषित पानी साफ होकर खेती के योग्य हो जायेगा जिससे कृषक भी लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर विधायक अदिति सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 डा0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, एडी सूचना प्रमोद कुमार, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम जनार्दन सिंह, मुशीर अहमद, अध्यक्ष नगर पालिका पूर्णिमा श्रीवास्तव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी और पार्टी के सदस्यगण उपस्थित रहे।
![रत्नेश मिश्रा](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/06/IMG-20180622-WA0027-231x300.jpg)