Breaking News

मणिपुर में महिलाओं को नग्न घुमाया जाना पूरे देश के लिए शर्म की बात : बृजलाल खाबरी

• मणिपुर की घटना पर अब तक प्रधानमंत्री क्यों चुप रहे?

• मणिपुर की घटना राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार के मुंह पर तमाचा

लखनऊ। जिस तरह से मणिपुर में लगभग ढाई महीने से आग लगी हुई है देश की सबसे बड़ी हिंसा जिसके बारे में कभी सोचा नहीं जा सकता वहां फैली हुई है और पूरा मणिपुर की सरकार और केंद्र सरकार मौन साधे बैठी है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने आगे कहा की किसी की उंगली में मामूली चोट आने पर जो प्रधानमंत्री ट्वीट करने से नहीं चूकते वह मणिपुर की घटना पर अब तक चुप क्यों रहे? जिस तरह से महिलाओं को नग्न घुमाए जाने का वीडियो वायरल हुआ वह घटना पूरे देश को शर्मसार करती है।

👉मणिपुर कांड : ईरानी के ट्वीट पर भड़के मायावती के भतीजे आकाश, बोले- इतनी फॉर्मलिटी कर के क्या फ़ायदा

श्री खाबरी ने आगे कहा कि सिर्फ मणिपुर की महिलाओं को ही नग्न नहीं किया बल्कि पूरे देश को नग्न किया गया है जो राज्य एवं केंद्र की भाजपा सरकार पर वह दाग है जो भविष्य में कभी धुल नहीं सकता। जिस तरह से सर्वाेच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लिया और निर्देश जारी किया वह मणिपुर की राज्य व केंद्र सरकार की कार्यशैली पर तमाचा है।

मणिपुर में महिलाओं को नग्न घुमाया जाना पूरे देश के लिए शर्म की बात : बृजलाल खाबरी

बृजलाल खाबरी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें घटना पर बहुत क्रोध है। तो क्रोध ही नफरत का मुख्य कारण होता है तथा नफरत से समाज में तनाव बढ़ता है और इस तरह की घटनाएं होती है। इसलिए प्रधानमंत्री जी क्रोध एवं नफरत को मिटाइये राहुल गांधी का अनुसरण करते हुए मोहब्बत का संदेश समाज को दीजिए। जब राहुल गांधी मणिपुर पीड़ितों के घाव पर मरहम लगाने जाते हैं तो भाजपा तरह-तरह की बातें करती है, जो काम प्रधानमंत्री को करना चाहिए था वह काम राहुल गांधी करते हैं।

श्री खाबरी ने आगे कहा कि मणिपुर की घटना पर वहां के मुख्यमंत्री को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए और दोषियों पर ऐसी कार्रवाई हो कि भविष्य में कोई इस तरह की घटना के बारे में सोच भी ना सके, मणिपुर की घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...