रायबरेली। डीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को सलोन तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें फरियादियों की लंबी कतार के साथ ही शिकायतों का अंबार लगा रहा। कोविड-19 संक्रमण के बीच जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मंगलवार को डीएम वैभव श्रीवास्तव व एसपी श्लोक कुमार की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में फरियादियों की लंबी कतार लगी रही।फरियादी अधिक होने के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं हो पा रहा था।
डीएम ने ग्राम प्रधानों द्वारा सामुदायिक शौचालय, मनरेगा कार्य, पंचायत भवन आदि में अपेक्षित कार्य न किये जाने पर हरचन्दपुर की ग्राम पंचायत चैहवाहिसार, छतोह की सुलईपुर व अंदुमऊ को नोटिस जारी की। वही सलोन की ग्राम पंचायत पारी, छतोह की बनी, भवानीगढ़-शिवगढ, उदवामऊ-लालगंज, नवाबगंज-जगतपुर, पुरासी-महाराजगंज सहित कई ग्रामों पंचायतों के प्रधानों के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि जांच की रिपोर्ट तत्काल प्राप्त कराये जिससे नियामानुसार कार्यवाही की जा सके। ग्राम बगाह सलोन की एक महिला फरियादी ने डीएम से शिकायत की कि विपक्षी ने शादी की तथा मुझे घर से बाहर निकाल दिया है और परिवार में नही रहने दे रहे है इस पर डीएम ने एसओ सलोन को नियामानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
डीह अटावा के एक फरियादी ने बताया कि एक दबंग व्यक्ति द्वारा मकान निर्माण कराये से रोक रहा है उसका कहना है जब प्रधानी चुनाव में सहयोग करोगे तो मकान बनने देंगे। जिस पर भी डीएम ने एसओ को जांच करने के निर्देश दिये। ग्राम केमूपुर के फरियादी द्वारा बताया गया कि विपक्षी द्वारा चकरोड को खेत में मिलाकर मेड़ बनवा दिया गया है जिससे आमजनमानस को आने में दिक्कत हो रही है चकरोड खुलवा दिये जाए। जिस पर डीएम ने विकास खण्ड सलोन को जांच कर रोड खुलवाने के निर्देश दिये।
इस मौके पर सीएमओ डा. वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम दिव्या ओझा, तहसीलदार राम कुमार शुक्ला, एसओसी एसके त्रिपाठी, उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, परियोजना निदेशक प्रेमचन्द्र पटेल, डीसी मनरेगा पवन कुमार, डीपीओ, डीएसओ, डीआईओएस, सीवीओ आदि जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा