Breaking News

तीन Vicious वाहन चोर गिरफ्तार

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद पुलिस ने तीन शातिर Vicious वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न थानों मे चोरी से लूटी गयी मोटरसाइकिल की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी सिटी राजेश कुमार के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर संजय वर्मा के पर्यवेक्षण में 26 अक्टूबर 2018 को थाना उत्तर निरीक्षक नईम अहमद मय हमराह फोर्स चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बाईपास रोड पर ओपी स्कूल से पहले दीवार के पीछे कुछ व्यक्ति मोटरसाइकिल व एक्टिवा लिये खड़े हैं जिन्हें वे लोग कहीं ले जाने की फिराक में हैं।

तीनों Vicious चोरों को पकड़ लिया

इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश देकर तीनों Vicious शातिर चोरों को पकड़ लिया।ये जानकारी थाना उत्तर में हुई वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर संजय वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गयी छह मोटरसाइकिल व दो स्कूटी मिली तथा जामा तलाशी से दो नाजायज तमंचा 12 बोर मय चार जिन्दा कारतूस बरामद हुये।

जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्त रिन्कू उर्फ महेंद्र शातिर वाहन चोर है जो जनपद आगरा व मथुरा के विभिन्न थानों से पूर्व में जेल गया है।
तीनों चोरों क नाम रिन्कू उर्फ महेन्द्र पुत्र राघवेन्द्र यादव निवासी उरावर थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद, मिथुन पुत्र सत्यप्रकाश यादव निवासी अरौंज थाना शिकोहाबाद हाल निवासी मौहल्ला शंभू नगर पानी की टंकी से सातवी गली शिकोहाबाद, सनी पुत्र पवन कुमार प्रजापति निवासी गली नंबर एक मौहल्ला संतोष नगर थाना उत्तर बताये गये। वार्ता के दौरान इंस्पेक्टर उत्तर रविंद्र दुबे भी मौजूद रहे।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना उत्तर निरीक्षक नईम अहमद संग उपनिरीक्ष अजयपाल सिंह, उपनिरीक्षक श्यामपाल सिंह, उपनिरीक्षक इन्दल सिंह, उपनिरीक्षक नितिन त्यागी, उपनिरीक्षक सचिन कुमार, हेडकांस्टेबल श्रीकृष्ण, हेड कांस्टेबल रामआसरे शामिल रहे।

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...