Breaking News

विश्व संग्रहालय दिवस : विश्वविद्यालय के पुरातत्व संग्रहालय में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता में 34 प्रतिभागियों की सहभागिता

आज दिनांक 18.05.2022 को प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, के पुरातत्व संग्रहालय में विश्व संग्रहालय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रथम चरण के अन्तर्गत 11.00 बजे पूर्वाह्न से 12.00 बजे मध्याह्न तक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 34 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

विश्व संग्रहालय दिवस : निबंध प्रतियोगिता में 34 प्रतिभागियों की सहभागिता

इसके द्वितीय चरण का आयोजन अपराह्न 2.30 बजे किया गया। आयोजन में सभी आगन्तुकों का विभागाध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कला संकायाध्यक्ष प्रो० प्रेम सुमन शर्मा जी उपस्थित रहीं, जिनका स्वागत प्रो० ममता मिश्रा ने पुष्पगुच्छ देकर किया।

मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन से प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र प्रदान किया। इसमें से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन से प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया

प्रथम स्थान श्रद्धा यादव ( बी०ए० आनर्स, सेमेस्टर चतुर्थ) द्वितीय स्थान सचिन कुमार पाल (बी०ए०, सेमेस्टर चतुर्थ) एवं तीन सांत्वना पुरस्कार क्रमशः अरिंदम चतुर्वेदी (बी०ए० सेमेस्टर द्वितीय), वंशिका (बी०ए० आनर्स, सेमेस्टर षष्ठ) तथा इति पाण्डेय (बी०ए० सेमेस्टर षष्ठ) ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष महोदय ने पुस्तकीय ज्ञान की अपेक्षा संग्रहालय के महत्व पर बल दिया।

साथ ही प्रो० अनिल कुमार जी ने भी संग्रहालय की उपयोगिता को समझाया। इसके साथ ही संकायाध्यक्ष तथा छात्र छात्राओं ने विभागीय शिक्षकों के साथ संग्रहालय का भ्रमण भी किया। जिसमें उन्हें संग्रहालय में प्रदर्शित प्रागैतिहासिक कालीन हड़प्पाकालीन पुरावशेष, विभिन्न काल के मृदभाण्ड, मूर्तियों और वास्तुकला की प्रतिकृतियों से परिचित करवाया गया। इस कार्यक्रम में विभाग के सभी छात्र छात्राएं, शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

पहले चरण के मतदान से पहले मायावती ने की अपील, वोट खरीदने, लूटने को लेकर रहें सावधान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले चरण के मतदान ...