Breaking News

देहरादून समेत 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना, जारी हुआ अलर्ट

उत्तराखंड में रविवार से 26 जुलाई तक हल्की से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सात जिलों के लिए ये अलर्ट रहेगा। मौसम निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में अगले एक सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी हो सकती है।

सभी जिला प्रशासन को अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को मसूरी में 38.5, विकासनगर में 34, धनोल्टी में 20, चंबा में नौ और कोटद्वार 8.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। देहरादून में सुबह एवं दोपहर के वक्त हल्की बारिश हुई।

देहरादून के पर्वतीय इलाकों, अल्मोडा, नैनीताल, पिथौरागढ़, चमोली, पौड़ी और उत्तरकाशी जिलों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं तीव्र बौछारें एवं बिजली चमक सकती है। ऐसी स्थिति में भूस्खलन एवं मार्गों के बंद होने की संभावना रहती है।

 

About News Room lko

Check Also

न्यूनतम पारे में कमी से शीतलहर, सड़कों पर जमने लगी ब्लैक आइस; 30 नवंबर से बदलेगा मौसम

धर्मशाला:   हिमाचल प्रदेश में बदले मौसम के बीच न्यूनतम पारे में कमी से ठंडक बढ़ ...