Breaking News

समाजवादी पार्टी के महानगर कार्यालय पर लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित की गई तैयारी बैठक

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के महानगर कार्यालय पर आज महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित की अध्यक्षता में मासिक बैठक आहूत की गई। इस बैठक का संचालन निवर्तमान उपाध्यक्ष ताराचंद्र यादव ने की। बैठक में विधायक रविदास मेहरोत्रा (लोकसभा क्षेत्र लखनऊ के बूथ एवं सेक्टर प्रभारियों के गठन हेतु प्रभारी) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी के महानगर कार्यालय पर लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित की गई तैयारी बैठक

बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, और बूथ अध्यक्ष के गठन पर चर्चा, मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने और मतदान स्थल से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लेते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूती देने और पार्टी के प्रत्याशियों को जिता कर लाने का प्रण किया।

मणिपुर हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर कल सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देगी रालोद, सौंपेगी ज्ञापन

समाजवादी पार्टी के महानगर कार्यालय पर लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित की गई तैयारी बैठक

बैठक में मुख्यरूप से पूर्व मेयर प्रत्याशी मीरा वर्धन, जूही सिंह, पूजा शुक्ला, विजय सिंह यादव, दीपक रंजन, रामसिंह राणा, प्रदीप शर्मा, तारा चन्द यादव, अहमद शफी बबलू खान, मधुप सिंह यादव, आदेश यादव, राजकुमार मोर्या, प्रशांत यादव, संतोष श्रीवास्तव, इरशाद गुड्डु, प्रदीप पाण्डेय, अवनीश यादव, दीपू यादव, सुधा जैसवार, शादाब अजीम, रूप यादव, सरवर अली, मुन्नी पाल, संतोष रावत, सर्मिला महाराज, अमित सोनकर, मुन्ना हाशमी, लता जैसवार, मेहनाज खान, कहकशां सिद्दीकी, ओशीन राज, जीनत कौसर, शबनम खान, रुकैया बानो, विनय यादव, हिमांशु तिवारी, श्याम लाल धानुक, मनीष यादव, रामपाल यादव आदि तमाम कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...