Breaking News

बुलंदशहर के बाल सुधार गृह में 22 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, अस्पताल में हुए भर्ती

यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों पर काफी कोशिशों के बाद भी लगाम नहीं लग रही है. बुलंदशहर के बाल सुधार गृह में 22 बच्चों से कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद हड़कंप मचा हुआ है. सुधार गृह के सुपरीटेडेंट की तो संक्रमण की वजह से मौत तक हो चुकी है. जैसे ही बाल सुधार गृह में कोरोना संक्रमण फैलने की खबर सामने आई प्रशासन में हड़कंप मच गया.

जिले के डीएम के आदेश पर सभी बच्चों को इलाज के लिए कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है. दरअसल हालही में सभी बच्चों का कोरोना का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया था. टेस्ट रिपोर्ट आने पर खुलासा हुआ कि 22 बच्चे संक्रमित हुए हैं. बाल सुधार गृह में फिलहाल 75 बच्चे मौजूद हैं.

बता दें कि 7 मई को कोरोना टेस्ट होने के बाद बाल सुधार गृह के सुपरीटेंडेंट भी संक्रमित पाए गए थे. कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई. वहीं अब 22 बच्चों को संक्रमित होने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ भूपेंद्र सिंह के मुताबित सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. वहीं दूसरे बच्चों पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है.

यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पहले से कम जरूर हुए हैं लेकिन पूरी तरह से इन पर काबू नहीं पाया गया है. पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 7735 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 172 लोगों की मौत हो गई. रहात की बाते ये रही कि 17,668 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया.

About Aditya Jaiswal

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...