बुलंदशहर। बुलंदशहर Bulandshahr में गौवंश के अवशेष सड़क पर मिलने के बाद मचे बवाल में एक इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत हो गई। हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब गौवंश के अवशेष सड़क पर मिलने के बाद कुछ संगठन इसका विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आए।
Bastar : ऐसे कर रहे हैं कीमती लकड़ी की तस्करी
Bulandshahr में प्रदर्शनकारी
बुलंदशहर Bulandshahr में प्रदर्शनकारी इस मामले के आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। उसी दौरान गुस्साए लोगों ने चिंगरावटी चौराहे पर हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने जब उपद्रवियों पर कार्रवाई की तो उग्र भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी।
इस दौरान हुई फायरिंग में स्याना कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई और कुछ पुलिसवाले घायल हो गए। गोली लगने से एक ग्रामीण के भी घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में बारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।