Breaking News

कूड़े के ढ़ेर पर पड़ी मिली लाखों की दवाएं, मचा हड़कंप

महराजगंज,रायबरेली। क्षेत्र के शिवगढ़ मोड़ पर रोड के किनारे भारी मात्रा में कूड़े में बिखरी सरकारी दवाओं से क्षेत्र में हड़कंप मच गया  जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ साफ देखी जा रही है  वही खुले मे सरकारी दवा के मिलने से स्वास्थ महकमा पर लोगो द्वारा सवाल उठाये जा रहे है।

कूड़े में बिखरी हुई दवाओं को देख कर

बताते चलें कि जहां पर एक तरफ सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है और मरीज बाहर से महंगे महंगे दामों पर दवा खरीदने को मजबूर है तो वहीं रोड के किनारे कूड़े में बिखरी हुई दवाओं को देख कर आम जनमानस हैरान हैं आने जाने वाले राहगीर सोचने पर मजबूर है कि आखिर इतनी ढेर सारी सरकारी दवा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज से दो किलोमीटर दूर कैसे फेंकी गई कहीं सरकारी दवा शिवगढ़ मोड़ के पास संचालित हो रहे अस्पताल कि तो नहीं है जिसको लेकर चर्चा जोरो पर है ।  कूड़े में फेंकी हुई दवाओ में आईरन, कैल्शियम, लीवर और बच्चों से संबंधित  दवा है।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक राधा कृष्णा ने कहा जानकारी मिली है जाँच कराई जा रही है दोषियों पर उच्चाधिकारियों से कार्यवाही कराई जाएगी ।
रत्नेश मिश्रा/राजन प्रजापति

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...