सीतापुर। जिले के सदरपुर थानाक्षेत्र के खाफाकला गांव के समीप बुधुआपुर गांव में शिकार करते समय तेंदुआ कुएं में गिर गया। गांव के कुएं में तेंदुआ गिरने की सूचना फैलते ही कुएं पर तेंदुआ देखने वालों की भीड़ जुुुट गयी।
तेंदुआ देखने पहुंचे दर्जनों ग्रामीण
जानकारी के मुताबिक सदरपुर थाना अंतर्गत बुधुआपुर गांव में शिकार की तलाश में एक तेंदुआ घुस आया। बतौर टहलूराम वो घर के बाहर अलाव ताप रहे थे कि तभी खेत की तरफ से अंधेरे में दो चमकती हुई आंखे उनकी तरफ आती दिखी। आहट लगते ही आसपास मौजूद कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया। इसी बीच अपने शिकार को टारगेट करते हुए तेंदुआ उसकी तरफ आगे बढ़ा ही था कि नजदीक बने कुएं में गिर गया। तेंदुआ गांव के कुएं में गिरने की खबर सुनते ही वहां ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर अनूप बाजपेयी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन घंटों तक बचाव दल तेंदुए को निकालने के उपाय तलाशने में ही जुटी रही। खबर लिखे जाने तक तेंदुए को कुएं से निकाला नही जा सका था।
रिपोर्ट- गौरव शर्मा