Breaking News

विज़न ‘नया भारत’ के दृष्टिगत पूर्वोत्तर रेलवे के चयनित विद्यालयों में आयोजित किया गया ड्राइंग, निबन्ध एवं वाक् प्रतियोगिताएं

गोरखपुर। भारत सरकार के विज़न नया भारत को ध्यान में रखकर भारतीय रेल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

विज़न 'नया भारत' के दृष्टिगत पूर्वोत्तर रेलवे के चयनित विद्यालयों में आयोजित किया गया ड्राइंग, निबन्ध एवं वाक् प्रतियोगिताएं

इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के विषय पर विभिन्न विद्यालयों में ड्राइंग, निबन्ध, वाक् एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें लगभग 4,041 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

👉गोरखपुर में आयोजित किया गया क्षेत्रीय रेलवे हिन्दी नाटक प्रतियोगिता-2023

अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के 12 स्टेशनों में वाराणसी मण्डल के वाराणसी सिटी, बनारस, बलिया, आजमगढ़ एवं देवरिया सदर, लखनऊ मण्डल के बस्ती, बादशाह नगर, ऐशबाग एवं सीतापुर तथा इज्जतनगर मण्डल के लालकुआँ, कासगंज एवं फर्रुखाबाद स्टेशन सम्मिलित हैं।

विज़न 'नया भारत' के दृष्टिगत पूर्वोत्तर रेलवे के चयनित विद्यालयों में आयोजित किया गया ड्राइंग निबन्ध एवं वाक् प्रतियोगिताएं

देवरिया सदर, आजमगढ़, लखनऊ, बादशाह नगर, ऐशबाग, बस्ती, सीतापुर, लालकुआँ, कासगंज, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़ आदि स्टेशनों के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में लगभग 4041 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को 6 अगस्त को आयोजित होने वाले समारोह में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

लापरवाही से कार चलाने के मामले में पुलिस ने नाबालिग के पिता को हिरासत में लिया, दो लोगों की हुई थी मौत

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को एक लग्जरी कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में ...