Breaking News

एनडीए के नजदीक पहुंचे नीतीश

नई दिल्ली यात्रा के दौरान नीतीश विपक्षी विपक्षी इं.डि.या से दूर और एनडीए के करीब दिखाई दिए. वह अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पटना से नई दिल्ली पहुँचे थे. यह अपने में विपक्षी गठबंधन के लिए एक बड़ा संदेश था.

एनडीए के नजदीक पहुंचे नीतीश

इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने यहां विपक्ष के किसी नेता से मुलाकात नहीं की. एनडीए के सम्बन्ध में एक लाइन का उनका जबाब भी बड़ी संभावना समेटे हुए है. उन्होंने कहा कि अब एनडीए की बैठकें होने लगी है.

👉आदिवासियों के ‘धरती आबा’ बिरसा मुंडा और तिलका मांझी के ‘संथाल विद्रोह’ की कहानी

नीतीश क्या निर्णय लेंगे, इस सम्बन्ध में निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन नई दिल्ली यात्रा के दौरान उनकी वह मनःस्थिति झलक रही थी, जिसके चलते उन्होंने पिछली बार राजद का दामन छोड़ा था.

रिपोर्ट-डॉ दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

पांच जिलों के 300 लकड़ी कारोबारी आए रडार पर, अब राज्य कर की जांच टीम जांचेगी दस्तावेज

मुरादाबाद:  मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों में 300 लकड़ी कारोबारी राज्यकर की जांच एजेंसी के ...