रायबरेली। राज्य कौशलोन्नयन दिवस एवं मिशन स्थापना सप्ताह समारोह के अवसर पर उ.प्र. कौशल विकास मिशन, डी.पी.एम.यू. द्वारा 21 दिसम्बर को Awareness जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत इंजीनियरिंग कालेजों, पॉलीटेक्निक व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में जाकर कौशल विकास की महत्ता का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
Hanuman जी को लेकर सपा-भाजपा में होड़
Awareness रैली का उद्घाटन
जागरूकता Awareness रैली का उद्घाटन प्रधानाचार्या जीआईटीआई नूपुर कश्यप, विभूति नारायण शुक्ला एम.आई.एस. प्रबन्धक डी.पी.एम.यू. द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली जीआईटीआई, सिविल लाइन चौराहा होते हुए बीएसएनएल कार्यालय से होते हुए जीआइटीआइ में समाप्त हुई। कार्यक्रम में आनन्द कुमार, नदीम खान, दीपक सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अतुल द्विवेदी, राजेश मिश्रा, जया सिंह, गौरव श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, शैलेन्द्र, संतोष श्रीवास्तव, यू.बी. सिंह, अमरेन्द्र सिंह, रुचि स्वामी, मौजूद रहें।
केजीएमयू में बिना टेंडर खरीदे 400 Computer
महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं चाचा : Aparna