लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वाेत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट (लखनऊ मण्डल)-कुसुम्ही (वाराणसी मण्डल) रेल खंड पर तृतीय लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य एवं मुख्य संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण की तिथि में संशोधन किया गया है।
अब नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 6 से 11 सितम्बर 2023 तक किया जाएगा तथा 11 सितम्बर 2023 को मुख्य संरक्षा आयुक्त द्वारा नई लाइन का निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल किया जायेगा। तदुपरांत गोरखपुर कैंट-कुसुम्ही रेल खंड में तृतीय लाइन पर ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ हो जायेगा।
मंत्रीगण ने शिक्षक दिवस पर प्रदेशवासियों व शिक्षकों को दी शुभकामनाएं
सभी क्षेत्रीय जनता एवं विशेषकर गोरखपुर कैंट-कुसुम्ही स्टेशनों के मध्य रेलवे लाइन के समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों को सचेत किया जाता है कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान एवं 11 सितम्बर 2023 से रेलवे खंड पर स्पीड ट्रायल तथा गाड़ियों के संचालन के प्रति सतर्कता बरतें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस-पास खुले में न छोड़ें।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी