Breaking News

ब्रजेश पाठक ने किया अन्नपूर्णा प्रसादम सेवा रसोई का शुभारंभ

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में समाज सेवा कार्यों में अग्रणी संस्था भारतीय जनकल्याण महासमिति की ओर से अन्नपूर्णा प्रसादम सेवा रसोई शुरू किया गया है। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एवं उनकी धर्मपत्नी नम्रता पाठक ने मंगलवार को इस सेवा रसोई का शुभारंभ किया। शुभारंभ करने के बाद डिप्टी सीएम एवं उनकी धर्मपत्नी ने प्रसाद वितरण किया।

ब्रजेश पाठक ने किया अन्नपूर्णा प्रसादम सेवा रसोई का शुभारंभ

भारतीय जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष पियूष दुबे ने बताया की संस्था के “हमारी यात्रा” मिशन के तहत अन्नपूर्णा प्रसादम सेवा रसोई की शुरुआत की गई है।

👉ट्रेन में CCTV कैमरा भी नहीं होता, फिर पुलिस को कैसे पता चलता है कि किस कोच में चेन खींची गई है?

इस सेवा के तहत अनाथ बच्चों, वंचित जनों,जरूरतमंद एवं बुजुर्गो के लिए निशुल्क भोजन एवं फल वितरण किया जाएगा। विभिन्न स्थानों सहित यह सेवा रसोई अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए पौष्टिक भोजन एवं फल वितरण करेगी।

ब्रजेश पाठक ने किया अन्नपूर्णा प्रसादम सेवा रसोई का शुभारंभ

अन्नपूर्णा प्रसादम का शुभारंभ करने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा की संस्था का यह प्रयास समाज में सकारात्मक सोच को जन्म देगा। और इस सोच से तमाम लोग प्रेरणा लेकर ऐसे ही जरूरतमंदों की मदद करने के आयोजन करते रहेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...