लखनऊ. गोरखपुर से वापस लौटे सीएम आदित्यनाथ एक बार फिर से एक्शन मोड़ में नजर आए। लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री ने गोमती रिवर फ्रंट का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ रीता बहुगुणा जोशी और दिनेश शर्मा भी मौजूद थे। सीएम योगी ने अधिकारियों से गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट पर अबतक किये गए खर्च का ब्योरा मांगा। गोमती रिवर फ्रंट पर योगी आदित्यनाथ ने करीब 40 मिनट तक सम्बंधित अधिकारियों से बात की। उन्होंने नदी में गिर रहे नाले पर अधिकरोईन से सवाल करते हुए पूछा कि आखिर गोमती नदी में यह नाले किसके आदेश पर गिर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि गोमती नदी में एक भी नाला न गिरे।
Tags cm yogi CM yogi adityanath Gomti River Front UPCM
Check Also
चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान
रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...