Breaking News

पर्यटन से जुड़ी सभी इकाइयों की स्वच्छता रेटिंग करने की तैयारी

सरकार पर्यटन से संबंधित सभी इकाइयों का स्वच्छता के आधार पर रेटिंग करने की सोच रही है और इसके लिए एक प्रारूप भी बनाया जा रहा है। पर्यटन सचिव वी विद्यावती ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विद्यावती ने भारतीय उद्योग परिसंघ की तरफ से आयोजित पर्यटन सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा कि स्वच्छता रेटिंग के प्रारूप पर काम चल रहा है। यह जिंदगी के लिए पर्यटन के सिद्धांत पर आधारित है।

उन्होंने कहा, स्वच्छता रेटिंग प्रारूप सभी छोटी एवं बड़ी इकाइयों के लिए है। जो इकाइयां साफ-सफाई रखेंगी और अपने आसपास स्वच्छता रखेंगी, उन्हें कचरा निपटान प्रणाली जैसे कई पैमानों पर आंका जाएगा। हालांकि अभी इस रेटिंग पर काम चल रहा है और इस संबंध में पर्यटन मंत्रालय विभिन्न विभागों एवं संबंधित पक्षों के साथ सलाह-मशविरा कर रहा है। पर्यटन सचिव ने कहा कि बहु-प्रतीक्षित पर्यटन नीति पर सरकार काम कर रही है और इसे बदलती जरूरतों के मुताबिक ढालने की तैयारी है।

About News Desk (P)

Check Also

पीएनबी का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही में तीन गुना होकर ₹3,010 करोड़ पर पहुंचा, ब्याज से बढ़ी आय

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की ...