Breaking News

कानपुर में अखिलेश यादव बोले- जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले लोग किसी की आंख की रोशनी छीन लेते हैं

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कानपुर के दौरे पर हैं.कानपुर पहुंचकर अखिलेश यादव यादव महासभा के कार्यक्रम में शिरकत की. किसान बाबूसिंह को श्यामनगर आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी.
अखिलेश यादव ने कानपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक सिख समाज के व्यक्ति को इतना मारा, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कि उसको अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक सिख समाज के व्यक्ति को इतना मारा, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कि उसको अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

क्या कोई कल्पना कर सकता है कि किसी में इतना अहंकार है कि वो आदमी को आदमी नहीं समझ रहे. जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले लोग किसी की आंख की रोशनी छीन लेते हैं.

About News Desk (P)

Check Also

ऑटो चालक की बेटी GCC स्कूल टॉपर, बोली- चाहिए ऐसी दुनिया, जहां माता-पिता को न देखना पड़े प्राइस टैग

चेन्नई:  ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन (जीसीसी) के सरकारी स्कूलों में 578 अंकों के साथ 12वीं कक्षा ...