Breaking News

विधानसभा व इमामबाड़ा की खूबसूरती देख अभिभूत हुए विदेशी संगीतकार

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के आमन्त्रण पर लखनऊ पधारे 27 देशों के 300 से अधिक संगीतकार प्रदेश की संस्कृति व सभ्यता को दर्शाती विधानसभा की खूबसूरती देख अभिभूत हो गये। इस अवसर पर सभी 300 विदेशी संगीतकारों ने सामूहिक फोटो भी खिंचवाये।

👉राम नगरी में सरयू नदी के गुप्तार घाट पर हुआ राम रथ जेट स्टीमर का उद्घाटन

इसके बाद, ये सभी विदेशी मेहमान संगीतकार बड़ा इमामबाड़ा व लखनऊ की अन्य ऐतिहासिक इमारतों को देखने गये। विभिन्न देशों के ये संगीतकार इण्टरनेशनल आर्केस्ट्रा ‘कार्मिना बुराना’ की प्रस्तुति हेतु लखनऊ पधारे हैं, जो आगामी 28 अक्टूबर, शनिवार को सायं 6:00 बजे सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में विश्व स्तरीय संगीतमय प्रस्तुति से लखनऊ वासियों को रोमांचित करेंगे।

विधानसभा व इमामबाड़ा की खूबसूरती देख अभिभूत हुए विदेशी संगीतकार

यह अन्तर्राष्ट्रीय संगीत समारोह इण्डिया नेशनल यूथ आर्केस्ट्रा, फिलहार्मोनिक वियना आर्केस्ट्रा, आस्ट्रिया, एसोसिएटेड बोर्ड ऑफ रायल स्कूल ऑफ म्यूजिक (एबीआरएसएम), लंदन एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

👉लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवीन्द्र प्रताप सिंह को अंग्रेजी बाल साहित्य के लिए पुरस्कार मिला

श्री शर्मा ने बताया कि विभिन्न देशों से पधारे ये अतिथि संगीतकार आज लखनऊ भ्रमण पर निकले और बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा आदि ऐतिहासिक स्थलों को देखने गये और लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब को नजदीक से अनुभव किया।

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू फिजियो ओलंपिक्स चैंपियनशिप पर फायर का कब्जा

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजियोथैरेपी की ओर से फिट इंडिया वीक ...