लखनऊ। आज सांस्कृतिक समिति, बीएसएनवी पीजी कॉलेज द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर “राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता के समन्वयक प्रोफेसर संजय मिश्रा, संयोजक प्रोफ़ेसर ज्योति काला एवम संचालक प्रोफ़ेसर डीके गुप्ता थे। इस प्रतियोगिता में कुल 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। भाषण प्रतियोगिता का मूल्यांकन अंग्रेजी विभाग की डॉ नीतू शर्मा, संतोष कुमार तथा डॉ उधम सिंह द्वारा किया गया।
समस्त स्नातकोत्तर प्रतिभागियों में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों के नाम क्रमश: निम्नलिखित है
प्रथम स्थान- शुभ्रा पांडेय M.A
द्वितीय स्थान -आशुतोष शुक्ला M.Sc
तृतीय स्थान – शिवांगी मिश्रा। M.Sc
तृतिय स्थान – प्रशांत कुमार गुप्ता M.Sc
समस्त स्नातक प्रतिभागियों में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों के नाम क्रमश: निम्नलिखित है
प्रथम स्थान- शुभांकर धर द्विवेदी B .Sc.
द्वितीय स्थान – अर्पित उपाध्याय BA
द्वितीय स्थान- आकाश द्विवेदी BA
तृतीय स्थान – श्रेयशी दीक्षित BA
तृतीय स्थान – रूपेश कुमार श्रीवास्तव BA
तृतीय स्थान – याशिका शर्मा BA
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रमेश धर द्विवेदी द्वारा इनको प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ ही विवेकानंद जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस प्रतियोगिता का समापन प्रोफ़ेसर ज्योति काला के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।