Breaking News

सोने की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, चांदी 400 रुपये कमजोर हुई

मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बना रहा। हालांकि, इस दौरान चांदी 400 रुपये की गिरावट के साथ 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में जिंसों के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मजबूत आंकड़ों से फेडरल रिजर्व को अपने आक्रामक रुख पर कायम रहने की संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘सुरक्षित निवेश की मांग सोने को कमजोर पड़ने से बचा रही है क्योंकि मध्य पूर्व में संघर्ष पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। वैश्विक बाजारों में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,987 डॉलर प्रति औंस और 22.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते दिखे। गांधी ने यह भी कहा कि अमेरिका में व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई) के आंकड़े फेडरल रिजर्व के नीतिगत परिदृश्य का संकेत देंगे।

About News Desk (P)

Check Also

बहिनीपति का निलंबन वापस लिए जाने की मांग पर अड़ी बीजद-कांग्रेस; सदन के बाहर किया प्रदर्शन

भुवनेश्वर:  ओडिशा विधानसभा में मंगलवार की तरह बुधवार का दिन भी भारी रहा। जहां विपक्षी ...