Breaking News

उत्‍तर रेलवे द्वारा आयोजित किया गया सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह-2023

• उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्‍यनिष्‍ठा की शपथ दिलाई

नई दिल्ली। भारतीय रेल, व्‍यापक जनहित में भ्रष्‍टाचार से लड़ने के लिए प्रभावी उपाय अपनाने में सदैव अग्रणी रही है भ्रष्‍टाचार की बुराई के प्रति जनजागरूकता फैलाने और भारत को भ्रष्‍टाचार-मुक्‍त बनाने में सहयोग देने के लिए उत्‍तर रेलवे, 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह का आयोजन कर रही है।

👉उत्तर रेलवे ने अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध चलाया अभिया

उत्‍तर रेलवे द्वारा आयोजित किया गया सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह-2023

सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह-2023 के उद्घाटन अवसर पर उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने आज उत्‍तर रेलवे, प्रधान कार्यालय बड़ौदा हाऊस नई दिल्‍ली में अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्‍यनिष्‍ठा की शपथ दिलाई। इस सत्‍यनिष्‍ठा शपथ में उत्‍तर रेलवे के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भ्रष्‍टाचार से लड़ने की शपथ ली।

👉“भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” की थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन

उत्‍तर रेलवे द्वारा आयोजित किया गया सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह-2023

केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार प्रत्‍येक वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह का अयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक भ्रष्‍टाचार का विरोध करें, राष्‍ट्र के प्रति समर्पित रहें थीम पर आयोजित किया जा रहा है। आगामी सप्‍ताह के दौरान, प्रश्‍नोत्‍तरी, वाद-विवाद, संगोष्‍ठी, नुक्‍कड़-नाटक और स्‍टेशनों का दौरा कर जागरूकता फैलाने जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

यूपी उपचुनाव के बाद एक्शन मोड में अखिलेश, बोले- सतर्क रहें और मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें

लखनऊ। यूपी में उपचुनाव की नौ सीटों पर मतदान के बाद मतगणना से एक दिन ...