लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा अवैध एवं अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम एवं इन पर अंकुश लगाने हेतु विभिन्न प्रकार की जांच प्रक्रियाओं को अमल में लाया जाता है।
👉“भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” की थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन
इसी क्रम में गत दिवसों में मंडल के वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम एवं रेल सुरक्षा बल द्वारा अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध संयुक्त रूप से औचक जांच अभियान चलाया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के अनुसार इन अभियानों के दौरान टीम द्वारा गाड़ी संख्या 15066 (पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस) की लखनऊ पहुंचने पर सघन जांच की गयी एवं इस जांच के दौरान 7 वेंडरों को अनाधिकृत रूप से तथा गाड़ी संख्या 01432( गोरखपुर पूना सुपरफास्ट स्पेशल) ट्रेन पर 4 वेंडरों को अनाधिकृत रूप से बिना किसी वैध प्राधिकार पत्र के खाने पीने का सामान बेचते हुए पाया गया।
पूछताछ करने इन सभी व्यक्तियों के पास से खाने पीने का सामान गाड़ियों एवं प्लेटफार्म पर बेचने सम्बन्धी कोई वैध प्राधिकार पत्र नहीं पाया गया। अतः इन समस्त 11 अनाधिकृत वेंडरों को उनके सामान सहित अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु रेल सुरक्षा बल लखनऊ के सुपुर्द कर दिया गया।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी