Breaking News

राजस्थान से गिरफ्तार हुआ एल्विश यादव, नाकेबंदी के दौरान कोटा पुलिस ने दबोचा

सांप और सांप के जहर वाले मामले में बिग बॉस ओटीटी विजेता आरोपी एल्विश यादव को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार इल्विश को राजस्थान के कोटा में पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में चुनाव को देखते हुए पुलिस ने कोटा में नाकेबंदी लगा रखी थी। एल्विश भी इस दौरान यहीं से गुजर रहा था। नाकेबंदी को देखकर वह भागने लगा, जिसके बाद कोटा जिले की सुकेत पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। वहीं इससे पहले कहा जा रहा था कि एल्विश मुंबई में कहीं छुपा हुआ है। उसकी आखिरी लोकेशन भी मुंबई के एक होटल में मिली थी। हालांकि शक्रवार दोपहर को वह उस होटल से निकल गया था।

मामले में पांच आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

नोएडा पुलिस की एफआईआर के मुताबिक एल्विश यादव रेव पार्टी आयोजित करता था। इसमें विदेशी लड़कियों को भी बुलाया जाता था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एल्विश यादव समेत 6 नामजद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पांच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था और पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 जहरीले सांप भी बरामद किए थे। इस मामले में FIR नोएडा के थाना सेक्टर 49 में दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा वादी (पीएफए-एनिमल वेलफेयर ऑफिसर) की तहरीर के आधार पर एलविश यादव सहित 6 व्यक्तियों के खिलाफ नोएडा सेक्टर-51 स्थित बैंक्वेट हॉल में पार्टी करने और सांपों का जहर उपलब्ध कराने के संबंध में FIR दर्ज करते हुए बैंक्वेट हॉल से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

About News Desk (P)

Check Also

“आप बेहद करीब उड़ रहे हैं, यह खतरनाक साबित हो सकता है” – चीन ने आसमान में फिलीपींस को अपनी दादागिरी दिखाई

  ओवर द स्कारबोरो शोल (साउथ चाइना सी): चीन ने अब फिलीपींस को आसमान मे अपनी ...