लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति जम्मू कश्मीर के रजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के आगरा स्थित आवास प्रतीक इन्क्लेव ताजनगरी पहुंचे।
👉मीरजापुर में छात्रों ने खुद जांची पानी की गुणवत्ता, रंगोली सजाकर दिया संरक्षण का संदेश
उन्होंने शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता वसन्त गुप्ता से मुलाकात की एवं शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश इस संकट की घड़ी में आपके साथ है। देश एवं प्रदेश कैप्टन शुभम के बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।कारागार मंत्री ने कहा कि हमें देश की सेना एवं सेना के अधिकारियों व जवानों पर गर्व है।
👉यूपी के साथ डिफेंस एंड स्पेस सहित विभिन्न सेक्टर में साझेदारी के लिए बेल्जियम तैयार
आज भारत पहले से अधिक सशक्त हुआ है। देश के दुश्मनों को मुहतोड़ जवाब दे रहा है। आतंकवादियों द्वारा की गई इस कायरतापूर्ण कार्रवाई की निंदा करता हूं। सभ्य समाज में इस प्रकार की कार्रवाई का कोई स्थान नहीं है। हमारी सेना लगातार इस प्रकार की कार्रवाई का प्रतिकार मजबूती से कर रही है और आगे भी करती रहेगी।