Breaking News

नहीं हुआ घर में मिले महिला के कंकाल का पोस्टमार्टम, सामने आई ये वजह; पढ़ें-केस में अब तक क्या हुआ?

लंका थाना के मदरवां क्षेत्र स्थित एक मकान से मिले महिला के कंकाल का पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार को नहीं हो सका। पुलिस के अनुसार जिला अस्पताल के फॉरेंसिक एक्सपर्ट की देखरेख में पोस्टमार्टम होना है और वह जिले से बाहर हैं। ऐसे में उनके आने पर तीन दिसंबर को पोस्टमार्टम कराया जाएगा और तब जाकर स्पष्ट होगा महिला की मौत कैसे हुई थी। इसके साथ ही कंकाल का डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा।

लंका थाना के मदरवां क्षेत्र में उषा तिवारी (52) अपनी दो बेटियों पल्लवी व वैष्णवी के साथ अपने पिता राम कृष्ण पांडेय के घर में रहती थीं। मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना के गौरी बहुवर में रहने वाली उपासना अपने पति धर्मेंद्र कुमार चतुर्वेदी के साथ बुधवार को अपनी बहन उषा के घर आई थीं। काफी देरी तक खटखटाने के बाद भी उषा के घर का दरवाजा नहीं खुला तो धर्मेंद्र ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस आई और दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसी तो घर के एक कमरे में बिस्तर पर रजाई से ढका हुआ उषा का कंकाल पड़ा था। दूसरे कमरे में उनकी बेटियां पल्लवी व वैष्णवी थीं। पुलिस की पूछताछ में दोनों बहनों ने बताया कि उनकी मां बीमार रहती थी और उसी की वजह से उनकी मौत 8 दिसंबर 2022 को हो गई थी। हम लोगों के पास ऐसा कोई साधन या सहारा नहीं था कि मां के शव की अंत्येष्टि कर सकें। इसी वजह से उन्होंने मां का शव घर पर ही रहने दिया।

मौसी-नाना की देखरेख में पड़ोसी के घर हैं दोनों बहनें

उषा का कंकाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद पुलिस ने घर को सील कर दिया है। फिलहाल दोनों बहनें अपनी मौसी उपासना और नाना राम कृष्ण पांडेय की देखरेख में पड़ोसी रमेश सिंह के घर में हैं। दोनों बहनों से बात करने के सवाल पर उनकी मौसी उपासना ने कहा कि हमारी दोनों भतीजी स्वस्थ नहीं हैं। इसलिए उन्हें परेशान न करें। वहीं, रमेश सिंह ने बताया कि पल्लवी बार-बार उनसे 10 लाख रुपये का लोन दिलाने के लिए कहती थी। उसका कहना था कि वह बिजनेस करना चाहती है और उसके लिए पैसा चाहिए। एक अन्य पड़ोसी पप्पू सिंह ने बताया कि हम पूछते थे कि तुम लोगों की मां कैसी हैं। इस पर दोनों कहती थी कि मां ठीक हैं। पप्पू सिंह को दोनों बहनें मामा कहती थीं और उनके घर से अकसर भोजन सामग्री भी ले जाती थीं।

पत्नी की मौत के बाद भी नहीं आया पति
उषा की शादी बेल्थरा रोड क्षेत्र के अखौख निवासी देवेश्वर त्रिपाठी के साथ हुई थी। शादी के 10 साल बाद विवाद होने पर उषा अपनी बेटियों के साथ अपने मायके में रहने लगी थीं। उषा की मौत की सूचना पाकर भी देवेश्वर बनारस नहीं आए। देवेश्वर के ससुर ने पुलिस को बताया कि यह जानकारी मिली कि वह बलिया रेलवे स्टेशन तक आए थे और फिर वापस लौट गए। उनको लगा होगा कि बनारस जाएंगे तो कहीं किसी कानूनी पचड़े में न फंस जाए।

About News Desk (P)

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...