लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार लाल श्रीवास्तव ने अपने एक बयान में केंद्र सरकार से देश के किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग की।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह सच्चे गांधीवादी, लोकतंत्र भाई चारा और समाजवादी मूल्यों में विश्वास रखने वाले महान जननेता थे और उन्होंने राजनीति में किसानों पिछडो, अति पिछड़ों की पहचान बनाई।
चौधरी चरण सिंह ने भाईचारा और सामाजिक न्याय आंदोलन को मजबूत करने के लिए अपने शासन काल में मंडल आयोग और अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया था। विजय श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल, पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक, हेमवती नंदन बहुगुणा, कर्पूरी ठाकुर, जॉर्ज फर्नांडिस, राज नारायण मधु लिमये, पीलू मोदी, मुलायम सिंह यादव, शरद यादव देश के किसानों के नेता किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को अपना नेता मानते थे।