राजधानी के बापू भवन के दूसरी मंजिल पर अचानक एसी रूम-डक्ट में आग लग गई। आग अपना विकराल रूप लेती उसके पहले सचिवालय फायर कर्मियों तथा फायर ब्रिगेड के सिपाहियों ने आग बुझा दी। आग से जान माल का कोई खास नुकसान नहीं हुआ।
आग लगने के बाद कमरों तथा बरामदे धुवें से भर गये। मालूम हो कि इस तल पर वरिष्ठ अधिकारी, मंत्रीगण बैठते हैं। आग लगने के बाद कर्मचारी और अधिकारी अपनी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। फायर की गाड़ी को बापू भवन के अंदर लाने के लिए तारो और वहां खड़ी गाड़ियों से काफी मसक्कत करनी पड़ी।
Tags Bapu Bhawan Fire hazratganj India kucknow Uttar Pradesh
Check Also
हिमाचल में इस दिन फिर बारिश-बर्फबारी के आसार, चार स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम फिर ...