लखनऊ। एक लड़की से प्रेम प्रसंग करना जरदोजी कारीगर दानिश की हत्या की वजह बन गया। पुलिस की माने तो सोनू व दानिश के बीच गहरी दोस्ती थी और दानिश का सोनू के घर काफी आना-जाना था। जिससे दानिश उसकी बहन से छेड़छाड़ करने लगा। इसकी जानकारी होते ही सोनू आग बबूला हो गया और रविवार की शाम दानिश को बहाने से बुलाया और ले जाकर ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित सोना भट्ठे के पास उसकी हत्या कर दी। ठाकुरगंज पुलिस ने मंगलवार को इसका खुलासा कर हत्यारोपित हरदोई जिले के बिलग्राम कस्बा व हाल पता ठाकुरगंज के बालागंज स्थित समनान गार्डेन निवासी सोनू को अहिरनखेड़ा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार की सुबह सआदतगंज क्षेत्र स्थित दरगाह अब्बास निवासी 22 वर्षीय दानिश की हत्याकर फेंकी गई लाश ठाकुरगंज क्षेत्र के सोना भट्ठे के पास, नाले के किनारे पड़ी मिली थी। युवक के गले पर कसाव के निशान के अलावा शरीर में कई जगह चोट के निशान थे। इस संबध में मृतक के पिता शाहिद रजा ने संदेह के आधार पर सोनू के खिलाफ तहरीर देकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। नामजद हत्या की रिपोर्ट होने के बाद पुलिस सोनू की तलाश में जुट गई थी। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज दीपक कुमार दुबे ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि सोनी अहिरनखेड़ा मोड़ पर मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। उन्होनें बताया कि इस सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेरेबंदी कर सोनू को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर का कहना है कि पकड़े गए आरोपित ने बताया कि उसकी बहन से मृतक का प्रेम प्रंसग चल रहा था, इसकी जानकारी होने पर यह बात उसे नागवार गुजरी और हमेशा के लिए सोनू को रास्ते से हटाने की योजना बनाकर उसे बहाने से घर बुलाकर सोना भट्ठे के पास हत्या कर भाग निकलने की बात स्वीकार की है।
Tags arrested artisan assassination Balaganj brother called by excuses deep friendship disclosure flames Girlfriend home injury kilns love affair murder murders police Saadatganj sister tampering Thakurganj visit Zardozi
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...