Breaking News

न्यायाधीश व डीएम ने किया कारागार का निरीक्षण

बहराइच. जनपद न्यायाधीश श्रीमती प्रेम कला सिंह व जिलाधिकारी अजयदीप सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ जिला कारागार बहराइच का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोई भी शिकायत सामने नही आयी। जनपद न्यायाधीश ने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार बन्दियों को सभी प्रकार की सुविधायें प्रदान की जायें।

जेल निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने पाठशाला,जेल चिकित्सालय,महिला बैरक, बैरक संख्या 3-ए,बी,सी व डी, बैरक संख्या 4 ए व बी, बैरक संख्या 8 ए व बी, बैरक संख्या 9 व 10 ए, बी व सी का निरीक्षण किया। पाठशाला के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को बताया गया कि निर्धारित मीनू के अनुसार आलू, पत्ता गोभी की सब्जी, मसूर की दाल व रोटी तैयार की जा रही है। निरीक्षण के समय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विजय बहादुर यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र त्रिपाठी, प्रशिक्षु पीसीएस मंगलेश, जेल अधीक्षक ललित मोहन पाण्डेय, जेलर सुरेश कुमार सिंह, डिप्टी जेलर रवीन्द्र कुमार सरोज, वीरेन्द्र कुमार वर्मा, चिकित्सक डा. प्रताप गौतम एवं फार्मासिस्ट बीपी सिंह मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...