Breaking News

हफ्ते भर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, जानिए आगे कैसी रहेगी सोने की चाल

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में तेजी आई है. वहीं चांदी महंगी हुई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक की शुरुआत में 18 दिसंबर को 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 61,902 था, जो शुक्रवार (22 दिसंबर) तक बढ़कर 62,844 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 73,588 से बढ़कर 74,918 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

उल्लेखनीय है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
18 दिसंबर, 2023- 61,902 रुपये प्रति 10 ग्राम
19 दिसंबर, 2023- 62,084 रुपये प्रति 10 ग्राम
20 दिसंबर, 2023- 62,302 रुपये प्रति 10 ग्राम
21 दिसंबर, 2023- 62,335 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 दिसंबर, 2023- 62,844 रुपये प्रति 10 ग्राम

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
18 दिसंबर, 2023- 73,588 रुपये प्रति किलोग्राम
19 दिसंबर, 2023- 73,652 रुपये प्रति किलोग्राम
20 दिसंबर, 2023- 73,742 रुपये प्रति किलोग्राम
21 दिसंबर, 2023- 74,550 रुपये प्रति किलोग्राम
22 दिसंबर, 2023- 74,918 रुपये प्रति किलोग्राम

हॉलमार्किंग के जरिए कैसे गोल्ड की पहचान करें?
बता दें कि सरकार ने 1 जुलाई 2021 से हॉलमार्क को अनिवार्य कर दिया है. अब गोल्ड पर 3 तरह के चिन्ह होते हैं. इनमें BIS लोगो, प्योरिटी का ग्रेड और 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड जिसे HUID भी कहा जाता है. 24 कैरेट का गोल्ड सबसे प्योर होता है. लेकिन 24 कैरेट के गोल्ड के गहने नहीं बनाए जाते हैं. ज्वैलरी के लिए 18 से 22 कैरेट के गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप शुद्ध सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें. अगर हॉलमार्क ज्वैलरी नहीं है तो सोने खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

About News Desk (P)

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा “गिव बैक टू सोसाइटी” थीम के तहत निःशुल्क भोजन कार्यक्रम का किया शुभारंभ

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपने दूरदर्शी संस्थापक श्री सेठ सीताराम पोद्दार की जयंती मनाई ...