अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) अक्सर अपनी बातों को लेकर सुर्ख़ियों बटोरते रहते हैं। हल ही में उनके द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया ट्वीट चर्चा में है। सोशल मीडिया पर शेयर की गयी पोस्ट के माध्यम से अनुपम खेर ने चुनाव के दौरान आपसी संबंध खराब न करने की सलाह दी है।
नरेंद्र मोदी जैसा या राहुल जैसा बेटा
पोस्ट में लिखा है, ”चुनाव में आपसी संबंध खराब न करें, जिन्हें भाजपा पसंद है भगवान उनको नरेंद्र मोदी जैसा बेटा दे और जिन्हें कांग्रेस, उन्हें राहुल जैसा।” इस पोस्ट को अपने ट्विटर हैंडल से फॉरवर्ड करते हुए खेर ने लिखा, ”कृपया इस फ़ॉर्वर्डेड मैसेज को अन्यथा न लें। जैसा आया है, वैसा ही पोस्ट कर रहा हूं. धन्यवाद।”
कृपया इस forwarded मेसिज को अन्यथा ना ले। जैसा आया है, वैसा ही पोस्ट कर रहा हूँ। धन्यवाद।:) pic.twitter.com/bCu2Wjn9Oy
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 30, 2018
राजनीतिक लाभ के लिए अपने माँ
अनुपम खेर की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव लगान ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी। एक शख्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “चाहे भाजपाई हो या कांग्रेसी, सब राहुल जैसा ही बेटा चाहेंगे,क्योंकि किसी की भी माँ ये नही चाहेगी कि उसका बेटा बड़ा होकर, राजनीतिक लाभ के लिए अपने माँ का इस्तेमाल करे।” एक अन्य यूजर ने लिखा,”इसपे एक पुराना पर बहुत शानदार गीत याद आ रहा…समझने वाले समझ गए हैं नासमझे वो अनाड़ी हैं।” इतना ही नहीं कुछ कम पढ़े लिखे लोग भद्दे कमेंट्स करने से भी नहीं चूके। बहरहाल राजनीति के अखाड़े में लोग अपना दांव चलाने से नहीं चूकते फिर चाहे वो कोई कुश्ती का मैदान हो या फिर कोई अन्य प्लेटफार्म।