Breaking News

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का एलान, आईपीएल के कई स्टार खिलाड़ी टीम में शामिल

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों के लिए अफगानिस्तान टीम का एलान कर दिया गया है। इब्राहिम जादरान की अगुआई वाली टीम में कुल 19 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस टीम में आईपीएल में कमाल करने वाले कई खिलाड़ी शामिल हैं। राशिद खान और रहमनुल्लाह गुरबाज इनमें से एक हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच खेली जाएगी।

टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में होगा। दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर और तीसरा मैच 17 जनवरी को बेंगलूरू में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में दो बदलाव हुए हैं। मुजीब उर रहमान हाल ही में यूएई के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। वह वापसी कर रहे हैं। वहीं, इकराम अलीखिल यूएई के खिलाफ रिजर्व खिलाड़ी थे, वह अब बैकअप विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में मुख्य टीम में हैं।

About News Desk (P)

Check Also

IPL इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा कारनामा, मैदान पर उतरते ही बनेगा नया रिकॉर्ड

कुछ ही दिनों में IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का ...